मुंबई फाइव ने जीता पहला प्रीमियर फुटसाल
[email protected] । Jul 25 2016 12:52PM
मुंबई फाइव ने कोच्चि फाइव को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पहले प्रीमियर फुटसाल का खिताब जीता। दोनों ही टीमें 40 मिनट के नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी।
मापुसा (गोवा)। मुंबई फाइव ने कोच्चि फाइव को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पहले प्रीमियर फुटसाल का खिताब जीता। दोनों ही टीमें 40 मिनट के नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी। पेनल्टी शूटआउट में मुंबई के गोलकीपर लुई अमाडो गोल करने में सफल रहे जबकि कोच्चि के गोलकीपर कैसलोन चूक गये।
मुंबई नियमित समय में हार के करीब पहुंच गया था लेकिन उसके कोलंबियाई खिलाड़ी एंगलोट ने 39वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिलायी। कोच्चि ने चांगुइना और मोरियास के शानदार प्रयास से आठवें मिनट में बढ़त हासिल की थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़