सनराइजर्स के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ उतरेगा मुंबई इंडियन्स

[email protected] । Apr 11 2017 1:23PM

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ प्रेरणादायी जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी मुंबई इंडियन्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिये तैयार है।

मुंबई। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ प्रेरणादायी जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी मुंबई इंडियन्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिये तैयार है। यह युवा खिलाड़ियों के बीच का मुकाबला होगा जिसमें नितीश राणा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी एक तरफ होंगे तो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान दूसरी तरफ, जिन्होंने अब तक अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। मुंबई इंडियन्स को पिछले कुछ वर्षों से खराब शुरूआत के लिये जाना जाता रहा है लेकिन इस बार उसने राणा के अर्धशतक और हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी से अपने दूसरे मैच में ही पूरे अंक हासिल किये। गेंदबाजी में हार्दिक के बड़े भाई कृणाल ने अच्छा प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिये। मुंबई के लिये टूर्नामेंट का तीसरा मैच हालांकि काफी मुश्किल होगा क्योंकि उसका सामना बेहतरीन फार्म में चल रहे सनराइजर्स से है जिसने अपने पहले दो मैच में आसान जीत दर्ज की। मुंबई टीम प्रबंधन इससे खुश होगा कि केकेआर के खिलाफ जीत उसके युवा खिलाड़ियों ने दिलवायी है। दिल्ली के राणा की यह खास पारी थी जिन्हें घरेलू सत्र के दौरान विजय हजारे ट्राफी में तीन पारियों में नाकाम रहने के बाद दिल्ली के कोच केपी भास्कर ने चयनकर्ताओं के कहने पर घर भेज दिया था। यह भी संयोग है कि राणा ने अपना कौशल गौतम गंभीर की टीम के खिलाफ दिखाया क्योंकि वह भारत का यह पूर्व सलामी बल्लेबाज ही था जिसने इस युवा खिलाड़ी को टीम से इस तरह से बाहर किये जाने का विरोध किया था।

मुंबई अब अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों रोहित, पोलार्ड और हरभजन सिंह से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा। रोहित चोट से उबरने के बाद बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब है। केकेआर के खिलाफ उन्हें अंपायर के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा जिस पर नाराजगी जताने के लिये उन्हें फटकार भी लगी थी। लेसिथ मलिंगा ने पिछले मैच में अपने बाद के स्पैल में अच्छी वापसी की थी जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी डेथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी की। मुंबई अपनी टीम में एक बदलाव करके मिशेल मैकलीनगन के स्थान पर उनके हमवतन कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को अंतिम एकादश में रख सकता है। मैकलीनगन केकेआर के खिलाफ महंगे साबित हुए थे। मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण कैसा भी हो उन्हें शीर्ष क्रम में डेविड वार्नर और बेहतरीन फिनिशर युवराज सिंह की कड़ी चुनौती से जूझना होगा। युवराज को दूसरे मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला क्योंकि वार्नर और उनके हमवतन आस्ट्रेलियाई आलराउंडर मोएजेस हेनरिक्स ने ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया था। वार्नर की फार्म में वापसी निश्चित तौर पर मुंबई के लिये चिंता का विषय होगी। गेंदबाजी में उसके लिये अफगानिस्तान का लेग स्पिनर राशिद तुरूप का इक्का साबित हुआ है। उन्होंने अब तक दोनों मैचों में बल्लेबाजों को परेशान किया और पांच विकेट हासिल किये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़