गुजरात के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा मुंबई
पिछले मैच में विषम परिस्थितियों में लक्ष्य हासिल करने से आत्मविश्वास से भरी मुंबई इंडियन्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लायन्स के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के लिये उतरेगी।
मुंबई। पिछले मैच में विषम परिस्थितियों में लक्ष्य हासिल करने से आत्मविश्वास से भरी मुंबई इंडियन्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लायन्स के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के लिये उतरेगी। गुजरात भी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट पर सात विकेट की जीत से अपना अभियान पटरी पर वापस लाया है जबकि चार मैचों में छह अंक हासिल कर चुका मुंबई खराब शुरूआत करने वाली टीम का तमगा उतार रहा है। मुंबई को शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है। आरसीबी के खिलाफ लेग स्पिनर सैमुअल बद्री के सामने उसका शीर्ष क्रम तहस नहस हो गया था लेकिन कीरोन पोलार्ड ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। एक अन्य चिंता कप्तान रोहित शर्मा को लेकर है जो गुगली को समझने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने तीन बार इमरान ताहिर, राशिद खान और बद्री की गुगली पर अपने विकेट गंवाये। रोहित ने अब तक तीन पारियों में दस से कम रन बनाये हैं और अब वह बल्लेबाजों के लिये अनुकूल मानी जा रही वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर फार्म में वापसी करना चाहेंगे। मुंबई के लिये सकारात्मक पक्ष पंड्या बंधुओं हार्दिक और कृणाल की फार्म है। उन्होंने अब तक सभी मैचों में हर विभाग में योगदान दिया है। आरसीबी के खिलाफ कृणाल ने दबाव में 30 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाये जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 20 गेंदों पर 37 रन ठोके थे। इसके अलावा बीच के ओवरों में उनकी बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी भी कारगर साबित हो रही है।
आरसीबी के खिलाफ जीत से मुंबई ने वापसी का अपना जज्बा भी दिखाया है लेकिन टीम अपने प्रतिद्वंद्वी पर सभी विभागों में दबदबा बनाना चाहेगी। हरभजन सिंह ने पावरप्ले के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और अगर कल लेसिथ मलिंगा की वापसी होती है तो टीम का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो जाएगा। गुजरात लायन्स इस मैच में भी ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ से पारी का आगाज करवा सकता हैं। इन दोनों ने फिर से फार्म हासिल कर ली है। कप्तान सुरेश रैना भी लगातार रन बना रहे हैं जबकि आरोन फिंच ने पिछले मैच में अच्छे शाट जमाये। इन चारों की मौजूदगी में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों के काम आसान नहीं होगा। यहां तक कि आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने लायन्स के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है। टाई ने पिछले मैच में हैट्रिक बनायी थी। उनके अलावा रविंद्र जडेजा और शादाब जकाती की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।
अन्य न्यूज़