मुरलीधरन, तीन अन्य आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल

[email protected] । Jul 27 2016 4:29PM

मुरलीधरन और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल हाल आफ फेम में शामिल किया है। विश्व कप 2011 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरलीधरन ने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट लिये हैं।

दुबई। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथया मुरलीधरन और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल हाल आफ फेम में शामिल किया है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ''आईसीसी ने यह ऐलान किया कि मुथया मुरलीधरन, कारेन रोल्टन, आर्थर मौरिस और जार्ज लोमैन को इस साल के आखिर में आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किया जायेगा।’’ इन चारों को आईसीसी क्रिकेट हाफ आफ फेमर्स और मीडिया ने चुना। उन्हें खेलों में उनके योगदान के लिये हाल आफ फेम कैप्स दी जायेगी।

विश्व कप 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरलीधरन ने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट लिये हैं। उन्नीसवीं सदी के आखिर में स्विंग गेंदबाजी के धुरंधर लोमैन हाल आफ फेम में शामिल होने वाले इंग्लैंड के 27वें क्रिकेटर हैं। उनका 1901 में सिर्फ 36 बरस की उम्र में निधन हो गया था। चालीस और पचास के दशक के खब्बू बल्लेबाज मौरिस यह सम्मान पाने वाले 22वें आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उन्होंने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 12614 रन बनाये। वहीं रोल्टन आस्ट्रेलिया की तीसरी और कुल छठी महिला क्रिकेटर है जिन्हें यह सम्मान मिला।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़