भारत के खिलाफ मुस्ताफिजूर को अपने आफ कटर्स पर भरोसा
दो साल पहले भारतीय बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को उम्मीद है कि इंग्लैंड के हालात में आईसीसी चैम्पियंस टाफी सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उनके आफ कटर्स कारगर साबित होंगे।
बर्मिंघम। दो साल पहले भारतीय बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को उम्मीद है कि इंग्लैंड के हालात में आईसीसी चैम्पियंस टाफी सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उनके आफ कटर्स कारगर साबित होंगे। दो साल पहले भारतीय टीम ने जब बांग्लादेश का दौरा किया था तब रहमान ने लगातार दो मैचों में पांच विकेट लेकर सुखर्यिां बंटोरी थी। अब भारत और बांग्लादेश गुरूवार को सेमीफाइनल में खेलेंगे ।
उन्होंने बांग्लादेश के 'डेली स्टार' अखबार से कहा, 'सुधार का कोईअंत नहीं होता। मेरे कटर्स बांग्लादेश में काफी असरदार होते हैं लेकिन यहां उतना प्रभावित नहीं कर पा रहा। मैं कोशिश कर रहा हूं।' उन्होंने कहा, 'भारत के खिलाफ सेमीफाइनल को लेकर सभी का मनोबल ऊंचा है। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रयास करूंगा।'
अन्य न्यूज़