मेरी पारी टर्निंग प्वाइंट में से एक थी: मनोज तिवारी
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अपनी 27 रन की पारी को मैच के टर्निंग प्वाइंट्स में से एक बताते हुए खुशी जताई कि उन्होंने जीत में योगदान दिया।
बेंगलूरू। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ अपनी 27 रन की पारी को मैच के टर्निंग प्वाइंट्स में से एक बताते हुए खुशी जताई कि उन्होंने जीत में योगदान दिया। तिवारी ने 11 गेंद में 27 रन बनाये जिसकी मदद से पुणे ने आठ विकेट पर 161 रन बनाये। बाद में आरसीबी नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। तिवारी ने कहा, ''मैच के कई टर्निंग प्वाइंट थे। आखिर में मेरी पारी महत्वपूर्ण थी जिससे 20 रन का फर्क पड़ा। मध्यक्रम में विकेट गिर गए जहां से हमने लय खोई।’’
उन्होंने कहा, ''बल्लेबाजों के लिये स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था। मेरी पारी अहम थी लेकिन दूसरों ने भी योगदान दिया। यह टीम प्रयास था।’’ उन्होंने कहा कि विकेट काफी कठिन था और गेंदबाजों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान नहीं हूं। यह विकेट काफी कठिन था जिस पर बड़ा स्कोर बनना मुश्किल था। इसके अलावा गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।''
अन्य न्यूज़