एटीपी फरगाना चैलेंजर में साकेत मायनेनी का सफर समाप्त

Myneni''s run ends at Fergana Challenger
[email protected] । Jun 23 2018 8:16PM

भारतीय क्वालीफायर साकेत मायनेनी का शानदार सफर आज उज्बेकिस्तान में चल रहे एटीपी फरगाना चैलेंजर में एकल और युगल दोनों वर्गों में हारकर समाप्त हो गया।

नयी दिल्ली। भारतीय क्वालीफायर साकेत मायनेनी का शानदार सफर आज उज्बेकिस्तान में चल रहे एटीपी फरगाना चैलेंजर में एकल और युगल दोनों वर्गों में हारकर समाप्त हो गया। मायनेनी को एकल सेमीफाइनल में सर्बिया के शीर्ष वरीय निकोला मिलोजेविच से 4-6 7-5 0-6 से हार मिली। बाद में मायनेनी और हमवतन एन विजय सुंदर प्रशांत की जोड़ी युगल स्पर्धा के फाइनल में रूस के इवान गाखोव और एलेक्जेंडर पावलियोतचेनकोव से 4-6 4-6 से हार गयी।

वहीं जीवन नेदुनचेझियान अपने अमेरिकी जोड़ीदार के साथ मिलकर एटीपी चैलेंजर टूर के फाइनल में पहुंच गये। उन्होंने इकले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लियाम ब्रोडी और स्काट क्लेटन पर 7-5 6-3 से जीत दर्ज की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़