बीसीसीआई बैठक में टीएनसीए का प्रतिनिधित्व करेंगे श्रीनिवासन

[email protected] । Jun 24 2017 5:48PM

एन श्रीनिवासन 26 जून को मुंबई में होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में तमिलनाडु क्रिकेट संघ का प्रतिनिधत्व करेंगे। एक अधिकारी ने कहा कि टीएनसीए की कार्यकारी समिति ने बैठक में संघ का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीनिवासन को चुना है।

चेन्नई। एन श्रीनिवासन 26 जून को मुंबई में होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) का प्रतिनिधत्व करेंगे। एक अधिकारी ने कहा कि टीएनसीए की कार्यकारी समिति ने बैठक में संघ का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीनिवासन को चुना है। वह उच्चतम न्यायालय की नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ राज्य संघ की रविवार को होने वाली बैठकों में भी शिरकत करेंगे।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईसीसी चेयरमैन श्रीनिवासन टीएनसीए अध्यक्ष पद से हट गये थे लेकिन वह पेरम्बलूर जिला क्रिकेट संघ के प्रतिनिधत्व के रूप में संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य बने हुए हैं। उच्चतम न्यायालय की लोढा समिति की सिफारिशों के बाद उन्होंने टीएनसीए प्रमुख के तौर पर काम करना बंद कर दिया है लेकिन टीएनसीए की वेबसाइट अब भी उन्हें संघ का अध्यक्ष दिखाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़