नकामुरा ने जीता खिताब, हरिकृष्णा दूसरे स्थान पर रहे

nakamura-jumps-to-joint-lead-at-tata-steel-india-rapid-tournament
[email protected] । Nov 12 2018 3:35PM

भारत के पी हरिकृष्णा ने अंतिम दिन दो बाजियों में जीत दर्ज करके रविवार को समाप्त हुए टाटा स्टील शतरंज भारत रैपिड टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि जापानी मूल के अमेरिकी खिलाड़ी हिकारू नकामुरा ने खिताब जीता।

कोलकाता। भारत के पी हरिकृष्णा ने अंतिम दिन दो बाजियों में जीत दर्ज करके रविवार को समाप्त हुए टाटा स्टील शतरंज भारत रैपिड टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि जापानी मूल के अमेरिकी खिलाड़ी हिकारू नकामुरा ने खिताब जीता। मौजूदा विश्व रैपिड चैंपियन विश्वनाथन आनंद के लिये अंतिम निराशाजनक रहा। वह अंतिम दौर में स्थानीय खिलाड़ी और कभी उनके सहायक रहे सूर्य शेखर गांगुली से हार गये और इस तरह से आठ ड्रा और एक हार से सातवें स्थान पर रहे। युवा निहाल सरीन ने भी आनंद को ड्रा पर रोका।

शनिवार को तीनों बाजियां जीतने वाले नकामुरा ने अंतिम दिन तीनों बाजियां ड्रा खेली और नौ में से छह अंक लेकर भारत में खेले गये पहले सुपर टूर्नामेंट का खिताब जीता। हरिकृष्णा ने शनिवार तक संयुक्त शीर्ष पर रहे आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन और हमवतन विदित गुजराती को हराया। सातवें दौर में हालांकि सर्गेई कार्जाकिन के हाथों हार उन्हें भारी पड़ी और वह 5.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़