जीत के बाद आंखों का नम होना स्वाभाविक: नाओमी ओसाका

naomi-osaka-blames-us-open-tears-on-notorious-nerves
[email protected] । Sep 17 2018 3:33PM

अमेरिकी ओपन की विजेता नाओमी ओसाका ने सोमवार को यहां कहा कि इस खिताब को जीतने के बाद उनकी आंखों में झलके आंसू नैसर्गिक प्रतिक्रिया थी।

तोक्यो। अमेरिकी ओपन की विजेता नाओमी ओसाका ने सोमवार को यहां कहा कि इस खिताब को जीतने के बाद उनकी आंखों में झलके आंसू नैसर्गिक प्रतिक्रिया थी। न्यूयार्क में हाल में हुए फाइनल में 20 साल की जापान की इस खिलाड़ी ने सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी थी। इस विवादित मैच में सेरेना ने चेयर अंपायर कार्लोस रामोस को चोर कह दिया था।

अमेरिकी ओपन में जीत के बाद नाओमी की आंखों से आंसू आने के बाद ऐसे कयास लगाये गये की वह इस बात से दुखी हैं कि उनकी पहली ग्रैंडस्लैम खिताबी जीत से ज्यादा सुर्खियां प्रतिद्वंद्वी सेरेना के कोर्ट में किये व्यवहार को मिली। नाओमी ने कहा, ‘मुझे लगता है जरूरत से ज्यादा भावनाओं के उमड़ने के कारण ऐसा हुआ। उस समय मैं कुछ समझ नहीं सकी, मैं बहुत ज्यादा खुश थी।’

नवीनतम रैंकिंग में 19वें से सातवें पायदान पर पहुंची इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने सहानुभूति दिखायी। मुझे नहीं लगता कि वहां कुछ भी नाराज होने जैसा था।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़