नाडा से हरी झंडाी के बाद जा सकता है नरसिंह- आईओए

[email protected] । Jul 28 2016 5:52PM

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि अगर पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग प्रकरण में नाडा द्वारा हरी झंडी मिल जाती है तो रियो ओलंपिक में प्रवीण राणा की जगह उसके खेलने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि अगर पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग प्रकरण में नाडा द्वारा हरी झंडी मिल जाती है तो रियो ओलंपिक में प्रवीण राणा की जगह उसके खेलने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कोटा स्थान के लिये राणा को चुना है क्योंकि नरसिंह को प्रतिबंधित स्टेराइड के सेवन के लिये पाजीटिव पाया गया था। नरसिंह के मामले की सुनवाई नाडा अनुशासनात्मक पैनल द्वारा की जा रही है। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘‘आईओए डाकखाने की तरह है। हम सुविधा मुहैया कराने वाले हैं। हमने डब्ल्यूएफआई की इच्छा पर नरसिंह की जगह प्रवीण राणा को नामांकित किया, जिसे यूनाईटेड विश्व कुश्ती ने भी स्वीकार कर लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर डब्ल्यूएफआई नरसिंह को दोबारा भेजना चाहता है, बशर्ते इस पहलवान को नाडा पैनल से पसंदीदा फैसला मिल जाता है और अंतरराष्ट्रीय महासंघ इस पर सहमत होता है तो हम पर आपत्ति क्यों करेंगे। हमें इसमें कोई परेशानी नहीं है और ऐसे में हम नरसिंह को ओलंपिक में जाने की अनुमति दे देंगे।''

मेहता ने यह भी कहा कि आईओए ने 211 सदस्यीय दल जिसमें 124 खिलाड़ी शामिल हैं, को रियो खेलों के लिये हरी झंडी दे दी है। भारतीय दल में कोचों सहित 87 सहयोगी स्टाफ होगा। इन 124 खिलाड़ियों में चार हाकी खिलाड़ी (पुरूष और महिला टीम प्रत्येक से दो-दो) भी शामिल हैं जिन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है जो खेल गांव में नहीं ठहरेंगे। अगर चक्का फेंक एथलीट इंद्रजीत सिंह को नाडा द्वारा ओलंपिक में भाग लेने से रोक दिया जाता है तो एथलीटों की संख्या एक कम हो जायेगी। इंद्रजीत का ‘ए’ नमूना प्रतिबंधित पदार्थ के परीक्षण में पाजीटिव पाया गया था। यह पूछने पर कि भारतीय दल को खेल मंत्रालय द्वारा हरी झंडी दिये जाने की जरूरत है तो मेहता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। हम सरकार से किसी तरह का फंड नहीं ले रहे हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़