नाटेकर ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की मौजूदा खेप की प्रशंसा की

Natekar lauded the existing consignment of Indian Badminton players
[email protected] । May 13 2018 2:28PM

भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर ने मौजूदा शटलरों के लगातार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की प्रशंसा की।

मुंबई। भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर ने मौजूदा शटलरों के लगातार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने साथ ही एक अन्य महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के विचार का भी समर्थन किया कि देश में यह खेल स्वर्णिम युग से गुजर रहा है। नाटेकर ने कहा, ‘‘यह सच है कि यह भारतीय बैडमिंटन का स्वर्णिम युग है। चीन, थाईलैंड और मलेशिया के बजाय भारतीय लड़कियों को आकर्षण का केंद्र बने हुए देखना काफी अच्छा है, यहां तक भी पुरुष खिलाड़ी भी सुर्खियों में हैं।’’ उन्होंने यहां बीती रात लीजेंड्स क्लब सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा, ‘‘यह शानदार उपलब्धि है और ये खिलाड़ी प्रशंसा के पात्र हैं। ’’

दो शीर्ष भारतीय महिला खिलाड़ियों पीवी सिंधू (2016 ओलंपिक रजत पदकधारी) और साइना नेहवाल (2012 ओलंपिक कांस्य पदकधारी) के मजबूत पक्ष की बात करते हुए कहा, ‘‘सिंधू अपनी लंबाई का पूरा फायदा उठाती है जबकि साइना अच्छी ‘फाइटर’ है।’’ नाटेकर ने 1954 में तब गैर अधिकारिक आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनकी एकमात्र भागीदारी थी। उन्होंने देश के शीर्ष पुरूष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को ‘बेहतरीन’ करार दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़