खिलाड़ियों की वापसी को लेकर एक जून के करीब दिशानिर्देश जारी करेगा NBA

nba

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन खिलाड़ियों की वापसी को लेकर एक जून के करीब दिशानिर्देश जारी करेगा।अमेरिका के खेल प्रसारणकर्ता ने कहा कि टीमों को उम्मीद है कि इसी दौरान उन्हें बताया जाएगा कि वे व्यक्तिगत ट्रेनिंग में कब विस्तार करके अधिक खिलाड़ियों और कर्मचारियों को शामिल कर सकते हैं।

लास एंजिलिस। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) टीमों को उम्मीद है लीग कार्यालय कोरोना वायरस से प्रभावित सत्र को दोबारा शुरू करने की संभावना के बीच टीमों को दूर-दराज के खिलाड़ियों को वापस बुलाने की स्वीकृति देने के लिए एक जून के आसपास दिशानिर्देश जारी करेगा। ईएसपीएन ने बुधवार को अपनी खबर में यह दावा किया। अमेरिका के खेल प्रसारणकर्ता ने कहा कि टीमों को उम्मीद है कि इसी दौरान उन्हें बताया जाएगा कि वे व्यक्तिगत ट्रेनिंग में कब विस्तार करके अधिक खिलाड़ियों और कर्मचारियों को शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नॉर्वे में एथलेटिक्स स्पर्धाओं की वापसी, जैकब इंगेब्राइटसन ने जीता खिताब

कुछ क्लबों में व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। ईएसपीएन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि कई टीमों के मालिकों और क्लब अधिकारियों को उम्मीद है कि लीग के आयुक्त एडम सिल्वर जून में घोषणा करेंगे कि जुलाई खत्म होने से पहले सत्र दोबारा शुरू होगा। उटाह जैज के रूडी गोबर्ट के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद11 मार्च को एनबीए सत्र को निलंबित कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़