एशियाड में पदक जीतने के लिये एक-दो उलटफेर की जरूरत: सिक्की

Need a couple of upsets to win medal at Asian Games: N Sikki Reddy
[email protected] । May 17 2018 6:03PM

भारत की युगल विशेषज्ञ शटलर एन सिक्की रेड्डी का मानना है कि इस साल के आखिर में होने वाले एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों की तुलना में अधिक कड़ी चुनौती मिलेगी और इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिये उन्हें एक दो उलटफेर की जरूरत पड़ेगी।

नयी दिल्ली। भारत की युगल विशेषज्ञ शटलर एन सिक्की रेड्डी का मानना है कि इस साल के आखिर में होने वाले एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों की तुलना में अधिक कड़ी चुनौती मिलेगी और इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिये उन्हें एक दो उलटफेर की जरूरत पड़ेगी। सिक्की ने कहा, ‘‘एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है। हमें पदक जीतने के लिये एक दो उलटफेर की जरूरत पड़ेगी। जापान और चीन काफी दमदार है। जहां तक अन्य देशों की बात है तो अगर हम अपना शत प्रतिशत देते हैं तो उन्हें हैरान कर सकते हैं और दबाव में ला सकते हैं।’’ 

एशियाई खेल 18 अगस्त से दो सितंबर के बीच इंडोनेशिया में खेले जाएंगे। चौबीस वर्षीय सिक्की ने गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता था। इस प्रदर्शन के बाद उनके नाम की अर्जुन पुरस्कार के लिये सिफारिश की गयी है। सिक्की ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं इस पुरस्कार की हकदार हूं और पूरी उम्मीद है कि इस बार मुझे यह पुरस्कार मिलेगा। पिछले साल भी मेरे नाम की सिफारिश की गयी थी लेकिन बैडमिंटन में किसी को पुरस्कार नहीं मिला था इसलिए मुझे इस साल पुरस्कार पाने की उम्मीद है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़