आईपीएल में गेंदबाजों के बोझ को संभालना जरूरी: बांड
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए गेंदबाजों के बोझ को सही तरह से संभालना बेहद जरूरी है।
मुंबई। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए गेंदबाजों के बोझ को सही तरह से संभालना बेहद जरूरी है। अपने जमाने के तूफानी गेंदबाजों में से एक बांड ने इस संदर्भ में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लेसिथ मलिंगा का उदाहरण दिया जो कि अच्छी फार्म में नहीं चल रहे हैं। बांड ने कहा, ‘‘उन्हें (मलिंगा) इस साल आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम में सही तरह संभालने को लेकर मेरी (मुंबई के कोच) माहेला जयवर्धने और टीम प्रबंधन के साथ काफी चर्चा हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सभी गेंदबाजों को लेकर सजग हैं और उनके कार्यभार को व्यवस्थित करने की जरूरत को समझते हैं विशेषकर उन खिलाड़ियों जिन्होंने चोट से वापसी की है।’’ अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे मुंबई ने अब तक आठ मैच खेले हैं और उसका गेंदबाजी आक्रमण प्रभावशाली रहा है।
अन्य न्यूज़