रियो के लिए क्वालीफाई करने से चूके नीरज गोयत
नीरज गोयत ओलंपिक टिकट हासिल करने में नाकाम रहे जब उन्हें वेनेजुएला के वरगास में पेशेवर मुक्केबाजों के लिए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के बाक्स आफ में 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
नयी दिल्ली। डब्ल्यूबीसी एशिया चैम्पियन भारत के नीरज गोयत (69 किग्रा) ओलंपिक टिकट हासिल करने में नाकाम रहे जब उन्हें वेनेजुएला के वरगास में पेशेवर मुक्केबाजों के लिए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के बाक्स आफ में 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। चौबीस साल के नीरज को कल सेमीफाइनल में दूसरे वरीय जर्मनी के अराजिक मारूत्जान के खिलाफ 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी और उन्हें बाक्स आफ में स्पेन के सिसोखो नदिये योउबा ने बाक्स आफ में हराया।
फाइनल में जगह बनाने वाले दोनों मुक्केबाजों को ओलंपिक टिकट मिला था जबकि तीसरे कोटे का फैसला बाक्स आफ से हुआ। नीरज को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। नीरज की हार के साथ अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये कोटा हासिल करने की भारत की उम्मीदें भी टूट गई। इससे पहले गौरव बिधुड़ी (52 किग्रा) और दिलबाग सिंह (81 किग्रा) को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह रियो ओलंपिक में भारत के सिर्फ तीन मुक्केबाज शिव थापा (56 किग्रा), मनोज कुमार (64 किग्रा) और विकास कृष्ण (75 किग्रा) चुनौती पेश करेंगे। इन तीनों ने एमेच्योर मुक्केबाजों के क्वालीफायर के जरिये अगले महीने होने वाले खेलों में जगह बनाई है।
अन्य न्यूज़