नीरज गोयत ने नए करार के बाद पहली पेशेवर बाउट जीता

neeraj-goyat-wins-first-bout-after-getting-new-promoters
[email protected] । Sep 8 2018 2:15PM

भारत के पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने कनाडा के प्रमोटर ली बैक्सटर प्रोमोशंस से करार करने के बाद अपनी पहली फाइट में अर्नेस्टो कार्डोना सांचेज को पराजित किया।

नयी दिल्ली। भारत के पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने कनाडा के प्रमोटर ली बैक्सटर प्रोमोशंस से करार करने के बाद अपनी पहली फाइट में अर्नेस्टो कार्डोना सांचेज को पराजित किया। डब्ल्यूबीसी एशिया पैसिफिक वेल्टरवेट खिताबधारी नीरज ने ली बैक्सटर से 1–5 करोड़ रूपये का करार किया है। उन्होंने शनिवार को एडमंटन में सांचेज को शिकस्त दी, इसमें कोई खिताब दांव पर नहीं लगा था।

हरियाणा के मुक्केबाज गोयत ने कहा, ‘लंबे अंतराल पर वापसी करने से खुश हूं। यह फाइट दो बार लाजिस्टिक्स कारणों से स्थगित हुई थी और मैं इसमें खेलने के लिये मानसिक रूप से मजबूत था। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं इसमें फतह हासिल कर सका।’ पहले वह भारत के प्रमोटर आईओएस बाक्सिंग प्रोमोशंस से जुड़े थे। वह कनाडा की कंपनी से करार हासिल करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं, जिसमें डब्ल्यूबीए-एनएबीए वेल्टरवेट चैम्पियन सैमुअल वरगास भी शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़