नील वैगनर का कहर, जिम्बाब्वे 164 रन पर ढेर

[email protected] । Jul 29 2016 11:34AM

बायें हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर की कातिलाना गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन जिम्बाब्वे को 164 रन पर ढेर कर दिया।

बुलावायो। बायें हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर की कातिलाना गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन जिम्बाब्वे को 164 रन पर ढेर कर दिया। पिच से गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल रही थी और वैगनर ने इसका पूरा फायदा उठाकर 41 रन देकर छह विकेट लिये जो उनके कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे जिम्बाब्वे का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हो पाया। न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 32 रन बनाये थे। उस समय टाम लैथम 16 और मार्टिन गुप्टिल 14 रन पर खेल रहे थे।

जिम्बाब्वे ने नवंबर 2014 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और क्रीज पर टिके रहने में उनकी नाकामी यहां साफ दिखी। उसकी तरफ से पुछल्ले बल्लेबाज डोनाल्ड टिरिपानो (नाबाद 49) और अपना पहला मैच खेल रहे प्रिंस मासवोरे (42) ने नौवें विकेट के लिये 85 रन जोड़े जिससे टीम 150 रन के पार पहुंच पायी। टिरिपानो ने जिम्बाब्वे की तरफ से नंबर दस बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। इससे पहले सुबह सलामी बल्लेबाज ब्रायन चारी दिन की दूसरी गेंद पर आउट हो गये। चामू चिभाभा (15) और हैमिल्टन मास्कादजा (15) ने कुछ देर तक विकेट नहीं गिरने दिये। इसके बाद हालांकि वैगनर ने जिम्बाब्वे को झकझोर दिया। उन्होंने लंच से चिभाभा और सीन विलियम्स को आउट किया और फिर लंच के बाद तीन विकेट लिये। इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज सिकंदर रजा (22) का विकेट भी शामिल है। बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने मास्कादजा और क्रेग इर्विन (13) को पवेलियन भेजा। टिम साउथी ने भी दो विकेट लिये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़