लास वेगास में मुक्केबाजी की वापसी पर विचार कर रहा है नेवादा एथलेटिक आयोग

boxing gloves

कोरोना महमारी के बीच लास वेगास में जून में मुक्केबाजी की वापसी हो सकती है।आयोग वेगास में 30 मई और छह जून को अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप के आयोजन के आवेदन पर भी विचार करेगा। इसके अलावा नौ जून को बॉब एरम की टॉप रैंक भी मुकाबले का आयोजन करना चाहती है।

लास एंजिलिस। लास वेगास में जून में मुक्केबाजी की वापसी हो सकती है चूंकि नेवादा राज्य एथलेटिक आयोग 27 मई को आवेदनों पर विचार करेगा। यह बैठक टेलिफोन पर होगी क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण सामाजिक दूरी के नियम लागू हैं। यह 14 मार्च के बाद आयोग की पहली बैठक होगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच क्या भारतीय टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा, CA ने दिया जवाब

आयोग वेगास में 30 मई और छह जून को अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप के आयोजन के आवेदन पर भी विचार करेगा। इसके अलावा नौ जून को बॉब एरम की टॉप रैंक भी मुकाबले का आयोजन करना चाहती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़