न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की नजरें श्रृंखला जीतने पर

[email protected] । Aug 26 2016 3:20PM

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के जरिये श्रृंखला अपनी झोली में डालने के इरादे से उतरेंगे। दक्षिण अफ्रीका जीतने पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच जायेगा।

सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के जरिये श्रृंखला अपनी झोली में डालने के इरादे से उतरेंगे। दक्षिण अफ्रीका जीतने पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच जायेगा जबकि न्यूजीलैंड पांचवें ही स्थान पर रहेगा चाहे नतीजा कुछ भी रहे। डरबन में पहले टेस्ट में खराब मौसम और गीली आउटफील्ड के कारण सौ ओवर भी नहीं फेंके जा सके थे। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार अगस्त में टेस्ट मैच खेला जा रहा है जबकि आम तौर पर यहां सत्र दो महीने बाद शुरू होता है।

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर 21 में से 16 टेस्ट जीते हैं। यहां उसे 1999–2000 में इंग्लैंड के खिलाफ और 2013–14 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पराजय झेलनी पड़ी थी। मेजबान टीम का गेंदबाजी आक्रमण डेल स्टेन और वेर्नोन फिलैंडर के चोट से उबरकर वापसी करने से मजबूत हुआ है। बल्लेबाजी हालांकि चिंता का विषय है क्योंकि चोटिल एबी डिविलियर्स टीम से बाहर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़