न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप से रोका

New Zealand beat England by four wickets to win third womens ODI
[email protected] । Jul 14 2018 1:32PM

सोफी डेवाइन की नाबाद 117 रन की पारी और स्पिनर लेह कास्पेरेक की शानदार गेंदबाजी के सहारे न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने से रोक दिया।

लंदन। सोफी डेवाइन की नाबाद 117 रन की पारी और स्पिनर लेह कास्पेरेक की शानदार गेंदबाजी के सहारे न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने से रोक दिया। इंग्लैंड की तरफ से ऐमी जोन्स और टैमी बोमोंट की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की जिसके सहारे इंग्लैंड एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ता दिखा।

लेकिन बोमोंट के 53 रन पर आउट होने के बाद विकेटों का झड़ना शुरू हो गया और विश्व विजेता टीम ने अगले 115 रन जोड़ने के साथ सारे विकेट गंवा दिए। टीम इससे 219 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की कास्पेरेक ने 39 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके बाद डेवाइन ने 117 गेंदों में इतने ही रन की नाबाद पारी खेली और कैथरीन ब्रंट की गेंद पर छक्का जड़ते हुए मैच न्यूजीलैंड के नाम कर दिया। मेहमान टीम ने पांच ओवर से ज्यादा का खेल बाकी होने से पहले ही जीत हासिल की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़