न्यूजीलैंड की रग्बी सेवंस टीम के जीतने पर खिलाड़ी ने ‘निर्वस्त्र’ होकर मनाया जश्न

New Zealand player strips off to celebrate Rugby Sevens World Cup win
[email protected] । Jul 25 2018 4:51PM

न्यूजीलैंड पुरूषों की रग्बी सेवंस टीम के एक खिलाड़ी ने सेन फ्रांसिस्को में विश्व कप खिताब जीतने के बाद निर्वस्त्र होकर जश्न मनाया।

सेन फ्रांसिस्को। न्यूजीलैंड पुरूषों की रग्बी सेवंस टीम के एक खिलाड़ी ने सेन फ्रांसिस्को में विश्व कप खिताब जीतने के बाद निर्वस्त्र होकर जश्न मनाया। कोच क्लार्क लेडलॉ की टीम सुबह तड़के आकलैंड हवाई अड्डे पर पहुंची और खिलाड़ी भले ही थके हुए थे लेकिन अपने विश्व कप खिताब का बचाव कर काफी खुशी थे। टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 33-12 से हराकर खिताब जीता।

सह कप्तान स्कॉट करी ने न्यूजीलैंड की वेबसाइट ‘द स्टफ’ से कहा, ‘हम क्लार्क लेडलॉ के टीम से जुड़ने के बाद कुछ टूर्नामेंट जीतना चाहते थे।’ करी एंड कंपनी ने चेंजिंग रूम में ‘बीयर’ खोलकर खिताबी जीत का जश्न मनाया और कर्ट बाकेर ने अपने पारंपरिक अंदाज में निर्वस्त्र होकर जश्न मनाया। दिलचस्प बात है कि वह टीम फोटो में भी साथी खिलाड़ी ट्रेल जोआस के कंधों पर निर्वस्त्र ही बैठे हुए हैं।

बाकेर ने कहा कि यह सब हंसी मजाक के लिये था। उन्होंने कहा, ‘इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। यह खिलाड़ियों के साथ बस फोटो ही है और अगर कुछ लाग इसे देखकर हसंते हैं तो यह अच्छा है।’ वह पिछले कुछ समय से ऐसा करते आ रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘मैंने यह तब करना शुरू किया जब मैं युवा था। अगर हम कुछ जीतते हैं तो मैं एक फोटो लेता हूं। लेकिन जश्न मनाने के तरीके खत्म होने लगे तो मुझे थोड़ा और कल्पनात्मक होना था।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़