FIFA World Cup 2022 में ब्राजील की हार के बाद Neymar का हुआ ये हाल

neymar brazil
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 10 2022 2:37PM

फीफा विश्व कप 2022 में ब्राजील की टीम का सफर खत्म हो गया है। इस टूर्नामेंट में नेयमार के रिकॉर्ड बनाने के बाद भी ब्राजील की टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर सकी। इस हार के बाद ब्राजील के दिग्गज जूनियर नेमार अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।

कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 में अब सेमीफाइनल की रेस जारी है मगर पांच बार की विश्व चैंपियन टीम ब्राजील का सफर खत्म हो चुका है। ब्राजील की हारके बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी जूनियर नेमार अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और फूट-फूटकर रोने लगे।

क्रोएशिया से हार के बाद जूनियर नेमार के रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल मैच में पेनल्टी शूटआउट के बाद ब्राजील के खिलाड़ी मार्किन्होस गोल करने से चूक गए थे। इस गोल से चूकने के बाद ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा था। ब्राजील की टीम के फैंस ने मैदान पर जो हुआ उसे देखने के बाद उन्हें यकीन नहीं हुआ की टीम का सफर खत्म हो गया है। इस हार के बाद ना सिर्फ स्टेडियम में बल्कि ब्राजील के विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के हाथों हार के बाद फुटबॉल के दीवाने इस देश में सन्नाटा पसर गया। फुटबॉल के दीवाने इस देश में सन्नाटा पसर गया। नेमार ने जब अतिरिक्त समय में गोल किया तो साओ पाउलो से लेकर रियो डी जनेरियो तक लोग जश्न में डूब गए थे मगर क्रोएशिया ने बराबरी का गोल करने के बाद पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील को हराकर बाहर करने के बाद खुशी दुख में तब्दील हो गई।

इस मैच के दौरान जब नेमार ने अपने साथी दानी एल्वेस के साथ मैदान छोड़ा तब भी उनके गालों पर आंसू लुढ़क रहे थे। मैच में पेनल्टी शूटआउट खत्म होने के बाद नेमार मिडफिल्ड में बैठकर ही रोने लगे। रोते हुए नेमार का चेहरा छिपा हुआ था। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी नेमार को सांत्वना देते दिखे। नेमार को विश्व कप में क्रोएशिया से हार का सामना करने के बाद निराशा का सामना करना पड़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़