नेमार फ्लाप, दक्षिण अफ्रीका ने ब्राजील को ड्रा पर रोका

[email protected] । Aug 5 2016 2:28PM

बार्सीलोना के स्टार नेमार ब्राजील को मनचाही शुरूआत नहीं दिला सके और ओलंपिक के पहले फुटबाल मुकाबले में मेजबान को दक्षिण अफ्रीका ने गोलरहित ड्रा पर रोका।

रियो दि जिनेरियो। बार्सीलोना के स्टार नेमार ब्राजील को मनचाही शुरूआत नहीं दिला सके और ओलंपिक के पहले फुटबाल मुकाबले में मेजबान को दक्षिण अफ्रीका ने गोलरहित ड्रा पर रोका। ओलंपिक की फुटबाल स्पर्धा में इस बार सबसे बड़े स्टार नेमार ही है। उन पर ब्राजील को खेलों के इस महासमर में पहला स्वर्ण पदक दिलाने का दबाव है। पहले मैच में वह हालांकि चल नहीं सके। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी आधा घंटा दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए भी उसे गोल नहीं करने दिया। ग्रुप ए में डेनमार्क और ईरान ने भी गोलरहित ड्रा खेला।

एक अन्य मैच में यूरो 2016 चैम्पियन पुर्तगाल ने अर्जेंटीना को 2–0 से हराया। यूरो कप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने वाले लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना टीम का हिस्सा नहीं है। ग्रुप डी में होंडुरास ने अल्जीरिया को 3–2 से हराया। वहीं विश्व चैम्पियन जर्मनी ने मैक्सिको से 2–2 से ड्रा खेला।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़