गेल से तुलना से खुश हैं पूरन, लेकिन खुद की बनाना चाहते हैं पहचान

nicholas-pooran-flattered-by-chris-gayle
[email protected] । Mar 24 2019 5:11PM

इस बांये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने गेल से तुलना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘अभी तक कोई दबाव नहीं है। कोई भी टूर्नामेंट अच्छा करने का मौका होता है।

नयी दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने निकोलस पूरन की तुलना वेस्टइंडीज के साथी क्रिस गेल से की है लेकिन यह युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आईपीएल में अपने 4.2 करोड़ रुपये के मूल्य को उचित ठहराना चाहता है।  इस 23 साल के खिलाड़ी ने 2015 में गंभीर कार दुर्घटना से वापसी की और वह पिछले 12 महीने में अपने प्रदर्शन से छोटे प्रारूप में अब काफी अहम खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने पांच महीने पहले चेन्नई में भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 25 गेंद में 53 रन की पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा 20-20 विश्व कप के बाद लेंगे संन्यास

हेसन ने हाल में उसे ‘युवा गेल’ कहा था और अब उनसे काफी उम्मीदें लगी हुई हैं लेकिन पूरन दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं। इस बांये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने गेल से तुलना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘अभी तक कोई दबाव नहीं है। कोई भी टूर्नामेंट अच्छा करने का मौका होता है। मैं नयी टीम में हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं जितना सर्वश्रेष्ठ कर सकूं, उतना करना चाहूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: हरभजन और ताहिर की फिरकी के दम पर चेन्नई ने RCB को हराया

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक सफर शानदार रहा है। हर कोई अच्छी तरह से घुल मिल रहा है। गेल जैसे खिलाड़ी का टीम में साथी होना शानदार है। मैंने बीते समय में उनके खेलने के तरीके को देखा है और इस टूर्नामेंट में वैसा ही करने को बेताब हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़