जापान के केई निशिकोरी न्यूयार्क ओपन के सेमीफाइनल में

Nishikori reaches New York semi-finals with comeback win
[email protected] । Feb 17 2018 3:57PM

जापान के केई निशिकोरी ने मालदोवा के रादु अलबोट के खिलाफ शुरूआती सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके न्यूयार्क ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इस तरह से दो साल में अपने पहले एटीपी टूर खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

न्यूयार्क। जापान के केई निशिकोरी ने मालदोवा के रादु अलबोट के खिलाफ शुरूआती सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके न्यूयार्क ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इस तरह से दो साल में अपने पहले एटीपी टूर खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त निशिकोरी चोटिल होने के कारण पांच महीने तक कोर्ट से बाहर रहे। उन्होंने अलबोट को 4-6, 6-3, 6-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी।

कलाई की चोट के कारण निशिकोरी पिछले साल शीर्ष 20 से बाहर हो गये थे। उन्होंने इस साल एटीपी चैलेंजर सर्किट से वापसी की थी। चोट से उबरने के बाद न्यूयार्क ओपन उनका पहला पूर्णकालिक एटीपी टूर टूर्नामेंट है।एक अन्य मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त सैम क्वेरी ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को 7-6 (7/5), 7-6 (7/4) से हराया। क्वेरी सेमीफाइनल में फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के एड्रियन मेंडेज मासिरास को 7-5, 2-6, 6-3 से पराजित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़