मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं: विजेंदर सिंह

[email protected] । Jul 13 2016 5:12PM

विजेंदर सिंह ने आज कहा कि आस्ट्रेलिया के केरी होप के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताबी मुकाबले के लिये उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।

मुंबई। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आज कहा कि आस्ट्रेलिया के केरी होप के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताबी मुकाबले के लिये उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है बल्कि देश में इस खेल के भविष्य के लिये उन्हें सिर्फ जिम्मेदारी का अहसास है। वर्ष 2008 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने अपनी पहली घरेलू पेशेवर बाउट से पहले यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कोई दबाव नहीं है बल्कि जिम्मेदारी ज्यादा है क्योंकि इस फाइट से फैसला होगा कि भारत में पेशेवर मुक्केबाजी का क्या भविष्य है। लोग उत्साहित हैं और वे इस भिड़ंत को देखने आयेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मुझे अपना शत प्रतिशत देना होगा, मुझे यह मुकाबला जीतना होगा, यही अहम है क्योंकि कोई दबाव नहीं है। सिर्फ एक जिम्मेदारी है, जिसे पूरा करना है और खिताब जीतना है।’’ विजेंदर ने 16 जुलाई को दिल्ली में होने वाली इस भिड़ंत के प्रोमोशन के लिये बालीवुड अभिनेता जान अब्राहम के साथ यहां जमनाबाई नरसी स्कूल का दौरा भी किया। यह मुक्केबाज अपनी पिछली छह पेशेवर बाउट नाकआउट से जीत चुके हैं, वह आस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी होप के खिलाफ यह खिताबी पेशेवर बाउट खेलेंगे जिन्हें 30 बाउट का अनुभव हासिल है जिसमें से उन्होंने 23 जीती हैं और दो नाकआउट रही थीं। इस बाउट के बारे में विजेंदर ने कहा, ‘‘वह साउथपॉ (बायें हाथ का मुक्केबाज) है और मैं उसे जानता हूं, वह काफी अनुभवी खिलाड़ी है। मैंने अपने कोच से बात की। मैं बाउट से पहले कुछ नहीं कहना चाहता, कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता और न ही कोई उसके बारे में बुरी बात कहना चाहता हूं जैसे मैं उसे पस्त कर दूंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़