विश्व कप जीतने से बड़ा कोई लम्हा नहीं: तेंदुलकर
[email protected] । Apr 14 2017 10:27AM
एंकर ने जब सबसे यादगदार लम्हे के बारे में पूछा तो सचिन ने कहा, ‘‘इसे लेकर कोई संदेह नहीं है.. यह विश्व कप फाइनल है। मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ा क्रिकेट लम्हा हो सकता है।''''
मुंबई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि दो दशक से अधिक लंबे कॅरियर में उनका सबसे पसंदीदा लम्हा 2011 में विश्व कप जीतना है। एंकर ने जब सबसे यादगदार लम्हे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘इसे लेकर कोई संदेह नहीं है.. यह विश्व कप फाइनल है। मुझे नहीं लगता कि मेरे जीवन में मेरे लिए इससे बड़ा क्रिकेट लम्हा हो सकता है।’’
तेंदुलकर गुरुवार को अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स’ के ट्रेलर के लांच के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘दो तीन दिन पहले मैं अपनी बेटी सारा के साथ आईपीएल मैच के लिए यात्रा कर रहा था और मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हें याद है कि दो अप्रैल जिस दिन भारत ने विश्व कप जीत की शाम कैसी थी। उसने कहा बेहतरीन अहसास। हमें वानखेड़े स्टेडियम से होटल पहुंचने में घंटों लग गए।’’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़