भारत से मिली हार के लिये कोई बहाना नहीं: ओटिस गिब्सन

No excuse for lost defeat from India, says Ottis Gibson
[email protected] । Feb 14 2018 4:15PM

दक्षिण अफ्रीका के निराश कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि उनके पास इस हार के लिये कोई बहाना नहीं है जिससे उन्हें आगे के लिये काफी कुछ सोच विचार करना होगा।

पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका के निराश कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि उनके पास इस हार के लिये कोई बहाना नहीं है जिससे उन्हें आगे के लिये काफी कुछ सोच विचार करना होगा। पांचवें वनडे में मेजबानों पर 73 रन की जीत से भारत की दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर सभी प्रारूपों में पहली सीरीज में जीत सुनिश्चित हुई। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने छह मैचों की श्रृंखला में 4-1 से अजेय बढ़त बना ली।

गिब्सन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा था कि हम बहाने नहीं बनायेंगे लेकिन बेहतर करने की कोशिश करेंगे। भारत के खिलाफ मिली हार ने हमें आगे सोचने के लिये बाध्य कर दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि हम विश्व कप पर ध्यान लगाये हुए हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि आज जो आपने टीम देखी, वह उस टूर्नामेंट में जायेगी।''

गिब्सन ने स्वीकार किया कि भारत के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने वनडे सीरीज में उनकी टीम की पोल खोल दी लेकिन उन्हें लगता है कि वे इंग्लैंड में विश्व कप में इतने फायदेमंद हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत के पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं और वे भले ही कहीं भी गेंद स्पिन करा सकते हों लेकिन हमारे पास इससे निपटने की कला सीखने के लिये पूरा साल बचा है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड में गेंद इतनी स्पिन करेगी।''

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़