ऋषभ पंत से कोई असुरक्षा नहीं और न ही प्रतिस्पर्धा: ऋद्धिमान साहा

no-insecurities-or-competition-from-rishabh-pant-says-wriddhiman-saha
[email protected] । Mar 13 2019 7:38PM

इस दौरान युवा पंत ने बल्ले से प्रभावित करते हुए इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जमाये। साहा से यह पूछे जाने पर कि इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहने और पंत के आने ने क्या उन्हें असुरक्षित बना दिया?

कोलकाता। ऋषभ पंत के भारत के मुख्य टेस्ट विकेटकीपर बनने की ओर बढ़ते कदमों से ऋद्धिमान साहा को जरा भी असुरक्षित नहीं किया है क्योंकि वह इस बात में विश्वास नहीं करते कि दिल्ली के विकेटकीपर से उनकी कोई प्रतिस्पर्धा है। भारत के तकनीकी रूप से बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक साहा ने पिछले साल कंधे की सर्जरी के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहने के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में बंगाल के लिये वापसी की। 

इसे भी पढ़ें: राहुल को T20 रैंकिंग में एक पायदान का फायदा, कुलदीप ने गंवाया एक स्थान

इस दौरान युवा पंत ने बल्ले से प्रभावित करते हुए इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जमाये। साहा से यह पूछे जाने पर कि इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहने और पंत के आने ने क्या उन्हें असुरक्षित बना दिया? तो उन्होंने कहा, ‘‘बिलकुल भी नहीं। मैं असुरक्षित नहीं था। खिलाड़ी होने के नाते, आपके हमेशा चोटिल होने का जोखिम बना रहता है। लक्ष्य पूरी तरह फिट होने और शानदार वापसी का था।’’

इसे भी पढ़ें: चार साल की उम्र में नारियल की शाखा से बने बल्ले से लारा ने शुरू किया क्रिकेट

साहा ने 11 मुश्ताक अली ट्राफी मैचों में 306 रन बनाये। वह 32 टेस्ट में 30.63 के औसत से तीन शतकों की बदौलत 1164 रन बना चुके हैं। आलोचकों ने संशय जताया है कि पंत की बल्लेबाजी काबिलियत को देखते हुए बंगाल के विकेटकीपर की वापसी मुश्किल होगी लेकिन साहा इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चोट के कारण बाहर था। ऋषभ ने अपने मौके का फायदा उठाया और लगातार रन बनाये। अब मेरा लक्ष्य फार्म में वापसी करके भारतीय क्रम में वापसी करना है। मेरा लक्ष्य यही है और मैंने पहले भी कहा है और मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऋषभ से मेरी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़