ISL मैच में नार्थईस्ट ने ब्लास्टर्स को गोलरहित बराबरी पर रोका

northeast-stopped-the-goal-at-equal-length-in-the-isl-match

दोनों टीमों ने इस सत्र का अपना आठवां मैच ड्रा खेला। इस मैच से मिले एक अंक से नार्थईस्ट ने 18 मैचों से 29 अंकों के साथ लीग स्तर का अपना सफर समाप्त किया।

कोच्चि। नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने दस खिलाड़ियों के खेलने के बावजूद केरल ब्लास्टर्स को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में शुक्रवार को यहां गोलरहित बराबरी पर रोका। नार्थईस्ट को अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए इस मैच में जीत की दरकार थी लेकिन 26वें मिनट में अपने एक खिलाड़ी को लाल कार्ड मिलने के बाद उसे दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इससे टीम को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी।


इसे भी पढ़ें: चर्चिल ब्रदर्स ने चेन्नई सिटी को 3-2 से हराया

दोनों टीमों ने इस सत्र का अपना आठवां मैच ड्रा खेला। इस मैच से मिले एक अंक से नार्थईस्ट ने 18 मैचों से 29 अंकों के साथ लीग स्तर का अपना सफर समाप्त किया। वह पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुका है औऱ उसका सामना बेंगलुरू एफसी से होना तय हो गया है। दूसरी ओर, केरल ने 18 मैचों से 15 अंकों के साथ अपना सफर समाप्त किया। केरल की टीम पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़