प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर होने के बावजूद फिंच बोले, सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोच रहा हूं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 21, 2019 1:57PM
आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन से जीत के बाद कहा कि अभी हम सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उम्मीद है कि हम शीर्ष चार में अपनी जगह सुरक्षित करेंगे।
नाटिंघम। आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि अंकतालिका में दस अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंचने के बावजूद पांच बार की विश्व चैंपियन टीम सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोच रही है। आस्ट्रेलिया छह मैचों में दस अंक लेकर पहले ही सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है। मौजूदा चैंपियन को अभी तक केवल भारत से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उसने अपने सभी मैच जीते हैं। आस्ट्रेलिया को अभी तीन मैच और खेलने हैं।
फिंच ने बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन से जीत के बाद कहा कि अभी हम सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उम्मीद है कि हम शीर्ष चार में अपनी जगह सुरक्षित करेंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।