नोवाक जोकोविच कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर

novak-djokovic-beaten-by-bautista-agut-in-doha-semi-final
[email protected] । Jan 5 2019 1:02PM

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शुक्रवार को सेमीफाइनल में विश्व में 24वें नंबर के राबर्टो बातिस्ता आगुट से हारकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये। सर्बियाई खिलाड़ी की यह इस सत्र में पहली हार है।

दोहा। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में विश्व में 24वें नंबर के राबर्टो बातिस्ता आगुट से हारकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये। सर्बियाई खिलाड़ी की यह इस सत्र में पहली हार है। स्पेन के बातिस्ता आगुट ने उन्हें ढाई घंटे तक चले मैच में 6-3, 6-7 (8/6), 6-4 से हराया। जोकोविच के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।

इसे भी पढ़ेंः महिला क्रिकेट के विकास में व्यक्तिगत अहम रोड़ा नहीं बनना चाहिए: कपिल देव

उन्होंने बाद में कहा, ‘‘क्या हुआ। मैं मैच हार गया। बस।’’ बातिस्ता आगुट इस जीत से बेहद खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मैच को ताउम्र याद रखूंगा।’’ वह फाइनल में चेक गणराज्य के टामस बर्डिच से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में इटली के मार्को सेचिनाटो को 7-6 (8/6), 6-3 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़