मास्टर्स टेनिस में हार के बाद नोवाक जोकोविच का असली लक्ष्य फ्रेंच ओपन खेलना
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी को रूस के दानिल मेदवेदेव ने 6-3, 4-6, 6-2 से पराजित किया। जोकोविच दो बार यहां खिताब जीत चुके हैं। इस हार का मतलब है कि जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद 15 बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन एक बार भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया है।
मोनाको। नोवाक जोकोविच शुक्रवार को यहां मोंटेकार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गये लेकिन उन्होंने इसे बहुत तवज्जो न देते हुए कहा कि उनका असली लक्ष्य फ्रेंचओपन है।
Mixed fortunes in Monte Carlo: #RafaelNadal went through, so did Fabio Fognini, but world number one Novak Djokovic was dumped out by Daniil Medvedev - so what will happen in Saturday's semi-finals? Find out on @AFP_Sport #MonteCarloMasters @AFPphoto pic.twitter.com/ZnQhQHTcfr
— AFP Sport (@AFP_Sport) April 20, 2019
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी को रूस के दानिल मेदवेदेव ने 6-3, 4-6, 6-2 से पराजित किया। जोकोविच दो बार यहां खिताब जीत चुके हैं। इस हार का मतलब है कि जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद 15 बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन एक बार भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया है।
इसे भी पढ़ें: सिंधू ने सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, साइना हुई बाहर
जोकोविच ने हार के बाद कहा की फ्रेंच ओपन क्ले पर असली लक्ष्य है। मुझे इस टूर्नामेंट से पहले अपने खेल के चरम पर पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि मैं यही लक्ष्य लेकर चल रहा हूं।
अन्य न्यूज़