जोकोविच ने तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब जीता, सम्प्रास की बराबरी की

novak-djokovic-wins-u-s-open-picks-up-14th-grand-slam-title
[email protected] । Sep 10 2018 2:02PM

नोवाक जोकोविच ने जुआन मार्तिन देल पोत्रो को हराकर तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब जीत लिया और पीट सम्प्रास के 14 ग्रैंडस्लैम खिताब की भी बराबरी कर ली।

न्यूयार्क। नोवाक जोकोविच ने जुआन मार्तिन देल पोत्रो को हराकर तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब जीत लिया और पीट सम्प्रास के 14 ग्रैंडस्लैम खिताब की भी बराबरी कर ली। आठवीं बार अमेरिकी ओपन फाइनल खेलने वाले जोकोविच ने 6–3, 7–65, 6–3 से जीत दर्ज की। वह 2011 और 2015 में भी यहां खिताब जीत चुके हैं और अब ग्रैंडस्लैम खिताब के मामले में रफेल नडाल से तीन और रोजर फेडरर से छह खिताब पीछे हैं। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने पिछले साल कोहनी की चोट के कारण यहां नहीं खेला था । 

दुनिया के पूर्व तीसरे नंबर के खिलाड़ी देल पोत्रो नौ साल पहले अमेरिकी ओपन जीतने के बाद दूसरी ही बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। अर्जेंटीना के इस प्रतिद्वंद्वी पर जोकोविच की यह 15वीं और ग्रैंडस्लैम में पांचवीं जीत थी। जोकोविच की इस जीत के बाद पिछले 55 में से 50 ग्रैंडस्लैम ‘बिग फोर’ यानी फेडरर, नडाल, जोकोविच या एंडी मरे ने जीते हैं। भारी बारिश के कारण आर्थर एशे स्टेडियम की छत बंद कर दी गई थी। जोकोविच ने पहले ही सेट में 5–3 से बढत बना ली। उसने 22 शाट की रेली के बाद पहला सेट अपनी झोली में डाला। देल पोत्रो ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। तीसरे सेट में देल पोत्रो काफी थके हुए नजर आये और जोकोविच ने सेट के साथ मैच जीत लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़