अब हमारे पास आठ से नौ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं: इशांत

Now we have 8 to 9 best fast bowlers: Ishant
[email protected] । Jul 22 2018 4:32PM

सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को लगता है कि अब भारतीय टीम के पास आठ से नौ तेज गेंदबाजों का पूल है जो उन्हें मजबूत टेस्ट टीम बनाते हैं।

लंदन। सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को लगता है कि अब भारतीय टीम के पास आठ से नौ तेज गेंदबाजों का पूल है जो उन्हें मजबूत टेस्ट टीम बनाते हैं। पहले भारत के पास कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के रूप में अकेले जिम्मेदारी संभालने वाले तेज गेंदबाज हुआ करते थे। भारत के लिये 82 टेस्ट मैचों में 238 विकेट चटकाने वाले इशांत ने टेस्ट टीम के लिये सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। वह उमेश यादव और मोहम्मद शमी एक अगस्त से शुरू होने वाली आगामी पांच टेस्ट सीरीज में जो रूट और जानी बेयरस्टो के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। 

इशांत ने कहा, ‘‘हर कोई कहा करता था कि भारत में तेज गेंदबाज नहीं हो सकते। अब हमारे पास शायद आठ से नौ अच्छे तेज गेंदबाज हैं, ये कभी भी भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। हमारे गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए हमारे पास इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का अच्छा मौका है।’’ तेज गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरा चयन मेरी पसंद है, इसलिये मैं किसी को भी दोषी नहीं ठहरा सकता कि मैं स्पिनर क्यों नहीं बना और मैं एक तेज गेंदबाज क्यों हूं।’’ 

उन्होंने मजाक में कहा, ‘‘तेज गेंदबाजी - निश्चित रूप से एक मुश्किल चीज है, इससे आपके शरीर पर काफी असर पड़ता है। लेकिन साथ ही इसमें मजा भी आता है। इससे आपके व्यक्तित्व की और आपकी मजबूती की परीक्षा होती है। मेरे लिये तेज गेंदबाज होना सचमुच अच्छा है। भारत में भी, मैं अब भी खुश हूं। ’’ इशांत ने 2014 सीरीज के दौरान भारत की एकमात्र टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभायी थी, जिन्होंने लार्ड्स में दूसरी पारी में 74 रन देकर सात विकेट झटके थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड में मौसम इतना अच्छा है कि आप लंबे स्पैल गेंदबाजी कर सकते हो, परिस्थितियां मददगार हैं। गेंद अच्छी तरह जाती है और विकेट भी मुफीद होता है। इंग्लैंड में और भारत में गेंदबाजी करने में काफी अंतर है। ’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़