एआईबीएफ विश्व चैम्पियनशिप में मैरीकाम की निगाहें छठे स्वर्ण पर

older-wiser-stronger-mary-kom-attempts-to-win-6th-global-title
[email protected] । Nov 14 2018 7:49PM

पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकाम की अगुवाई में भारतीय टीम आई जी स्टेडियम में शुरू होने वाली दसवीं एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी जिसमें ओलंपिक पदकधारी, विश्व और यूरोपीय चैम्पियन मुक्केबाज कड़ी चुनौती पेश करेंगी।

नयी दिल्ली। पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकाम की अगुवाई में भारतीय टीम आई जी स्टेडियम में शुरू होने वाली दसवीं एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी जिसमें ओलंपिक पदकधारी, विश्व और यूरोपीय चैम्पियन मुक्केबाज कड़ी चुनौती पेश करेंगी। मैरीकाम 2001 से शुरू हुई विश्व चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण और एक रजत से कुल छह पदक अपने नाम कर चुकी हैं और अब उनकी निगाहें छठी बार विश्व चैम्पियन बनने पर लगी हैं। भारत 2006 में पहले भी इसकी मेजबानी कर चुका है जिसमें देश के मुक्केबाजों ने चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित आठ पदक से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। मैरीकाम कह चुकी हैं, ‘‘मैं फिर से अपने देश में खेलने को लेकर रोमांचित हूं। मैं घरेलू दर्शकों के सामने स्वर्ण पदक जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करना चाहती हूं, यह अहसास अद्भुत होगा।’’

हालांकि प्रतियोगिता से पहले दिल्ली का प्रदूषण और कोसोवो की एकमात्र मुक्केबाज व दो कोचों को वीजा नहीं देने का मुद्दा छाया रहा क्योंकि भारत कोसोवो को मान्यता नहीं देता। दस सदस्यीय टीम में युवा और अनुभवी मुक्केबाजों का मिश्रण है जिसमें ‘मैग्नीफिशेंट मैरी’ 48 किग्रा में चुनौती पेश करेंगी जिन्होंने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला था। एल सरिता देवी भी काफी अनुभवी हैं, जो 60 किग्रा में चुनौती पेश करेंगी। 2006 में यहां विश्व चैम्पियनशिप के 52 किग्रा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं। वह एशियाई चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण और एक रजत जीत चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में 10 वजन वर्गों में 70 देशों के 300 से ज्यादा महिला मुक्केबाज भाग लेंगी। दस देश इसमें पदार्पण कर रहे हैं जिसमें स्काटलैंड, माल्टा, बांग्लादेश, केमैन द्वीप, डीआर कोंगो, मोजाम्बिक, सिएरा लियोन और सोमालिया शामिल हैं। ।।करीब 12 देश परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने के लिये एक हफ्ते पहले ही यहां आ गये थे। हालांकि इनमें से काफी मुक्केबाज राजधानी की प्रदूषित हवा से परेशान दिखीं, पर उन्होंने कहा कि प्रदूषण से बचने के लिये उन्होंने इंडोर ट्रेनिंग करना ठीक समझा।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

एम सी मैरीकाम (48 किग्रा), पिंकी जांगड़ा (51 किग्रा), मनीषा मोन (54 किग्रा), सोनिया (57 किग्रा), एल सरिता देवी (60 किग्रा), सिमरनजीत कौर (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), स्वीटी बूरा (75 किग्रा), भाग्यवती काचरी (81 किग्रा) और सीमा पूनिया (81 किग्रा से अधिक)। 

कोच: रफाएल बर्गामास्को (विदेशी कोच), शिव सिंह (मुख्य कोच), संध्या गुरूंग, मोहम्मद अली कमर, छोटे लाल यादव, सतवीर सिंह।

सहयोगी स्टाफ: डा अमोल अरुण पाटिल (टीम डाक्टर), आयुष चितरंजन येखांडे (फिजियो), सिमोन सिंह (वीडियो विश्लेषक), वीना जोएल (मालिशिया)।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़