10 ओलंपिक पदक विजेता और सबसे वृद्ध जीवित ओलंपिक चैम्पियन एग्नेस केलेटी ने मनाया अपना 100वां जन्मदिन

oldest living Olympic champion as she turns 100

सबसे वृद्ध जीवित ओलंपिक चैम्पियन एग्नेस केलेटी ने 100वां जन्मदिन मनाया है।उन्होंने 1952 हेलिंस्की खेलों में 31 साल की उम्र में ओलंपिक पदार्पण किया था। 35 साल की उम्र में वह जिमनास्टिक के इतिहास में सबसे उम्रदराज स्वर्ण पदकधारी बन गयी थीं।

बुडापेस्ट। जिमनास्टिक में पांच स्वर्ण सहित 10 ओलंपिक पदक विजेता और सबसे वृद्ध जीवित ओलंपिक चैम्पियन एग्नेस केलेटी ने शनिवार को अपना 100वां जन्मदिन मनाया। बुडापेस्ट में 100वां जन्मदिन का जश्न मनाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ये 100 साल मुझे 60 साल की तरह लग रहे हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: भारत के जाने माने रेसर सीएस संतोष डकार रैली 2021 में हुए हादसे का शिकार

वर्ष 1921 में जन्मीं केलेटी 1940 और 1944 ओलंपिक के द्वीतीय विश्व युद्ध के कारण रद्द होने से इनमें नहीं खेल पायी थीं। उन्होंने 1952 हेलिंस्की खेलों में 31 साल की उम्र में ओलंपिक पदार्पण किया था। 35 साल की उम्र में वह जिमनास्टिक के इतिहास में सबसे उम्रदराज स्वर्ण पदकधारी बन गयी थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़