गोल्फरों के लिये चुनौती होगा ओलंपिक गोल्फ कोर्स: गार्शिया
स्पेन के गोल्फर सर्जियो गार्शिया ने कहा, ''''मैने अभी तक इसे करीब से देखा नहीं है लेकिन जितना देखा है, उससे यह काफी दिलचस्प लग रहा है और इस पर काफी सृजनशीलता और कल्पनाशीलता की जरूरत होगी।’’
नयी दिल्ली। स्पेन के गोल्फर सर्जियो गार्शिया का मानना है कि ओलंपिक गोल्फ कोर्स दुनिया भर के गोल्फरों के लिये कड़ी चुनौती होगा। उन्होंने कहा, ''मैने अभी तक इसे करीब से देखा नहीं है लेकिन जितना देखा है, उससे यह काफी दिलचस्प लग रहा है और इस पर काफी सृजनशीलता और कल्पनाशीलता की जरूरत होगी।’’ उन्होंने कहा, ''यह कोर्स नया बना है और सभी खिलाड़ियों के लिये नया अनुभव होगा। हम इस पर पहली बार खेलेंगे लिहाजा यह कड़ी चुनौती होगी।’’ गोल्फ 1904 ओलंपिक खेलों के बाद रियो ओलंपिक में वापसी कर रहा है।
गार्शिया ने कहा कि इसमें भाग लेना भी उनके लिये सपना सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, ''बचपन से मुझे ओलंपिक देखने का शौक है लेकिन मैने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन इसका हिस्सा बनूंगा क्योकि पिछले 100 साल से गोल्फ ओलंपिक में नहीं था। अब इसकी वापसी हुई है तो लग रहा है कि सपना सच हो गया।''
अन्य न्यूज़