वेस्टइंडीज दौरे से बाहर श्रीलंका के चोटिल सलामी बल्लेबाज करूणारत्ने

Opener Dimuth Karunaratne left out of 17-man squad for three-Test tour to Caribbean
[email protected] । May 12 2018 11:22AM

श्रीलंका के चोटिल सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये 17 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है। क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की।

कोलंबो। श्रीलंका के चोटिल सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये 17 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है। क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की। एंजेलो मैथ्यूज और सुरंगा लकमल को टीम में जगह दी गयी है। श्रीलंकाई टीम 30 मई से दौरा शुरू करेगी जिसमें तीन दिवसीय अभ्यास मैच के बाद पहला टेस्ट छह जून से त्रिनिदाद में आरंभ होगा। 

करूणारत्ने (30 साल) की सीमित ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट की तैयारी करते समय इस महीने नेट पर अभ्यास करते हुए अंगुली में फ्रेक्चर हो गया था। उन्होंने 49 टेस्ट खेलकर 3,186 रन बनाये हैं।

टीम इस प्रकार है:

दिनेश चांदीमल (कप्तान), महेला उदावते, कुसाल मेंडिस, कुसाल जनित परेरा, धनंजय डि सिल्वा, रोशन सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, रंगना हेराथ, दिलरूवान परेरा, अकिला धनंजय, जेफ्री वांदेरसे, लाहिरू गामागे, कुसान रंजीत, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा और असित फर्नांडो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़