पेस के साथ कोर्ट पर तालमेल शानदार: रोहन बोपन्ना
लिएंडर पेस किसी भी तरह से उनके करीबी मित्रों में शामिल नहीं हैं लेकिन बोपन्ना ने कहा कि इस खिलाड़ी के साथ कोर्ट पर उनका तालमेल शानदार है जिसके कारण वे दक्षिण कोरिया के होंग चुंग और सियोंग चान होंग की जोड़ी को हरा पाए।
चंडीगढ़। लिएंडर पेस किसी भी तरह से उनके करीबी मित्रों में शामिल नहीं हैं लेकिन रोहन बोपन्ना ने कहा कि इस खिलाड़ी के साथ कोर्ट पर उनका तालमेल शानदार है जिसके कारण वे दक्षिण कोरिया के होंग चुंग और सियोंग चान होंग की जोड़ी को हरा पाए। बोपन्ना और पेस ने युगल मुकाबले में चुंग और होंग की जोड़ी को 6-3 6-4 6-4 से हराकर भारत को विजयी बढ़त दिलाई। बोपन्ना ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘तालमेल शानदार था। अगर यह अच्छा नहीं होता तो हम इतनी आसानी से नहीं जीतते। हमने कड़ा प्रयास नहीं किया और सिर्फ यह सुनिश्चित किया कि हम मजबूत बने रहें।’’ अनुभवी पेस ने हालांकि ओलंपिक से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया और कहा कि हमेशा उनसे खेलों के बारे में नहीं पूछा जाना चाहिए।
पेस ने कहा, ‘‘हम तीन सेट में जीते। हम अच्छा खेल रहे थे। यह हमारे लिए शानदार सत्र रहा। अगर प्रतिस्पर्धा कड़ी होती तो हम अपने खेल के स्तर में इजाफा करते।’’ आसान जीत के बारे में पूछने पर पेस ने कहा कि अगर उनके प्रतिद्वंद्वी बेहतर होते तो वे अपने खेल में सुधार करने में सक्षम थे। उन्होंने कहा, ‘‘दायें और बायें हाथ की जोड़ी का सामना करना आसान नहीं होता। बायें हाथ का खिलाड़ी (चुंग) काफी कुशल था। वह कुछ अच्छे कोण के साथ खेल रहा था। दायें हाथ का खिलाड़ी (होंग) थोड़ा धीमा था। उसने कल कड़ा मैच खेला।''
बोपन्ना से पूछा गया कि जब विरोधी खिलाड़ी मजबूत नहीं होते तो मैचों पर एकाग्रता लगाना कितना मुश्किल होता है, उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने करियर में यही करते आए हैं। हम सहज हैं।’’ पेस ने रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की तारीफ की जिन्होंने शुक्रवार को कड़े हालात में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। बायें हाथ के खिलाड़ी चुंग ने कहा कि उन्हें हमेशा से पता था कि काम आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘बोपन्ना और पेस शानदार खिलाड़ी हैं। वे काफी अनुभवी है। आज उनके खिलाफ खेलना अच्छा अनुभव रहा। बेहतर होता अगर हम बेहतर खिलाड़ियों के साथ आते लेकिन इन हालात में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हम खुश हैं।’’ रामकुमार के खिलाफ खेलते हुए होंग की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था लेकिन कहा कि इससे उबरना मुश्किल था क्योंकि उन्हें आज युगल भी खेलना था। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्किल था लेकिन भारत के लोगों ने तेजी से उबरने में काफी मदद की।''
अन्य न्यूज़