पाक की ओछी हरकत, बॉलीवुड गाना गुनगुनाने पर क्रिकेटर को लगाई फटकार

pak-oyster-behaviour-cricketer-slaps-bouncing-on-bollywood-song

यासिर ने माना जा रहा है कि पीसीबी को बताया कि वह दुबई के एक मॉल में था जब एक महिला प्रशंसक ने उससे टिक टॉक के लिये वीडियो बनाने के लिये बात करने की गुहार लगायी। यह वीडियो काफी प्रचलन में आ गया और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों ने भी यासिर की कड़ी आलोचना की।

कराची।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अजीबोगरीब रवैया अपनाते हुए अपने स्टार लेग स्पिनर यासिर शाह को टिक टॉक वीडियो में एक महिला प्रशंसक के साथ बॉलीवुड गीत गुनगुनाने के लिये फटकार लगायी है।यासिर के साथ घटी इस घटना और उमर अकमल के दुबई में रात में पार्टी में जाने के बाद पीसीबी खिलाड़ियों के लिये कड़ी आचार संहिता लागू करने के लिये तैयार है। 

इसे भी पढ़ें: इमरान खान ने विश्व कप 2019 के लिए पाकिस्तान टीम की तैयारियों पर चिंता व्यक्त की

यासिर ने माना जा रहा है कि पीसीबी को बताया कि वह दुबई के एक मॉल में था जब एक महिला प्रशंसक ने उससे टिक टॉक के लिये वीडियो बनाने के लिये बात करने की गुहार लगायी। यह वीडियो काफी प्रचलन में आ गया और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों ने भी यासिर की कड़ी आलोचना की।

पीसीबी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि भारतीय गाने को गुनगुनाना अनुशासनहीनता माना जाएगा या नहीं। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने यासिर को उनके लापरवाह रवैये के लिये फटकार लगायी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़