लार्डस टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया

[email protected] । Jul 18 2016 2:18PM

लार्डस टेस्ट मैंच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रनों से पराजित कर दिया जिसमें उसके फिरकी गेंदबाज यासिर शाह ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 141 रन देकर 10 विकेट लिये।

लंदन। लार्डस टेस्ट मैंच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रनों से पराजित कर दिया जिसमें उसके फिरकी गेंदबाज यासिर शाह ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 141 रन देकर 10 विकेट लिये। शाह ने लार्डस में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और लार्डस में 154 रन देकर 8 विकेट लेने के अपने देश के वकार युनुस के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने चार टेस्ट मैंचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।

पाकिस्तान ने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई। एक समय इंग्लैंड की स्थिति मजबूत लग रही थी और उसने छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये थे। तब जानी बेयरस्टो (48 रन) और क्रिस वेएक्स (23 रन) के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इस जोड़ी को शाह ने तोड़ा और उन्होंने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़