उस्मान के तीन विकेट, पाक ने हांगकांग को 8 विकेट से हराया

pakistan-beat-hong-kong-by-8-wickets-in-asia-cup-2018
[email protected] । Sep 17 2018 10:54AM

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज उस्मान खान के एक ओवर में तीन विकेट के बाद सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से रविवार को यहां एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मैच में हांगकांग पर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की।

दुबई। पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज उस्मान खान के एक ओवर में तीन विकेट के बाद सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से रविवार को यहां एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मैच में हांगकांग पर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की। टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम केवल 116 रन ही बना सकी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 23–4 ओवर में दो विकेट पर 117 रन बनाकर जीत दर्ज की।

पाकिस्तान के लिये इमाम उल हक ने 69 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 24 (27 गेंद में दो चौके और एक छक्के से) और बाबर आजम ने 33 रन बनाये। शोएब मलिक ने नाबाद 09 रन बनाये। हांगकांग के गेंदबाज एहसान खान ने नौंवे ओवर में फखर जमां को आउट किया, इसके बाद उन्होंने 21वें ओवर में बाबर आजम को पवेलियन भेजा।

इससे पहले उस्मान (19 रन देकर तीन विकेट) ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाये जबकि शादाब खान (31 रन देकर दो विकेट) और हसन अली (19 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट हासिल किये। फहीम अशरफ को एक विकेट मिला। इससे पाकिस्तान ने 2018 एशिया कप का क्वालीफायर जीतकर टूर्नामेंट में पहुंची हांगकांग की कमजोरी उजागर कर दी। हांगकांग के लिये किंचित शाह (26) और एजाज खान (27) सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे। कप्तान अंशुमन रथ ने 19 रन क योगदान दिया। बल्लेबाज पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सके।

हांगकांग ने लगातार अंतराल पर विकेट खो दिये। इसकी शुरूआत निजाकत खान (13) के पांचवें ओवर में रन आउट होने से हुई। कप्तान अंशुमन को फहीम अशरफ की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद ने कैच आउट किया जिससे नौंवे ओवर तक हांगकांग ने 32 रन पर दूसरा विकेट खोया। हसन अली ने फिर क्रिस्टोफर कार्टर (02) को सस्ते में आउट किया जो एक्स्ट्रा कवर में शाट लगाने के प्रयास में इमाम उल हक को आसान कैच दे बैठे।

लेग स्पिनर शादाब खान ने फिर एक ओवर में बाबर हयात (07) और एहसान खान (00) को आउट किया जिससे हांगकांग की आधी टीम 16–3 ओवर में पवेलियन लौट गयी थी। किंचित और एजाज ने फिर छठे विकेट के लिये 53 रन की अहम साझेदारी निभाकर हांगकांग को 100 रन तक पहुंचाने में मदद की। 31वें ओवर में उस्मान खान ने पांच गेंद में तीन विकेट झटक लिये। उन्होंने पहले एजाज को, फिर एस एस मैंकेनी (शून्य) और तनवीर अफजल (शून्य) को आउट किया। तब टीम का स्कोर आठ विकेट पर 97 रन था।

किचिंत भी फिर हसन अली की गेंद पर पवेलियन पहुंच गये। एहसान नवाज (09) और नदीम अहमद ने टीम को 100 रन से आगे पहुंचाया। एहसान के रन आउट होते ही टीम 116 रन पर सिमट गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़