बाबर और शादाब के दम पर पाक ने आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया

pakistan-clears-australia-s-sack-on-babur-and-shadab
[email protected] । Oct 29 2018 11:21AM

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की किसी श्रृंखला में पहली बार पाकिस्तान ने सारे मैच जीते हैं। सितंबर 2016 में कप्तान बने सरफराज खान की अगुवाई में यह उसकी 10वीं श्रृंखला में जीत है।

दुबई। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के अर्धशतक और लेग स्पिनर शादाब खान के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला 3–0 से जीत ली। आजम ने 40 गेंद में 50 रन बनाये जिसकी मदद से पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 150 रन बनाये। इसके बाद शादाब ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी वजह से आस्ट्रेलियाई टीम 19–1 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की किसी श्रृंखला में पहली बार पाकिस्तान ने सारे मैच जीते हैं। सितंबर 2016 में कप्तान बने सरफराज खान की अगुवाई में यह उसकी 10वीं श्रृंखला में जीत है। टी20 क्रिकेट में नंबर एक टीम पाकिस्तान ने अबु धाबी में 66 और दुबई में 11 रन से जीत दर्ज की थी। पहले मैच में 89 रन पर आउट हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया । मिचेल मार्श (21), बेन मैकडरमोट (21) और एलेक्स कारे (20) को छोड़कर कोई अच्छी शुरूआत भी नहीं कर सका। 

कप्तान आरोन फिंच एक रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रिस लिन 15 और ग्लेन मैक्सवेल चार रन ही बना सके। इससे पहले आजम और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 99 रन जोड़े जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी थी। इसके बाद मोहम्मद हफीज ने 20 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये। अब पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से तीन टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट खेलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़