पाकिस्तान चुनाव: इमरान के समर्थन में आये पूर्व क्रिकेटर
पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को आज पाकिस्तानी सितारों समेत पूर्व क्रिकेटरों का समर्थन मिला।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को आज पाकिस्तानी सितारों समेत पूर्व क्रिकेटरों का समर्थन मिला। 65 वर्षीय नेता ने हाल में कहा था कि अगर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सत्ता में आती है तो उनकी पार्टी ने देश में गंभीर आर्थिक एवं प्रशासनिक चिंताओं से निपटने के लिये 100 दिवसीय योजना बनायी है।
खान एक ऐसे मंच को चला रहे हैं, जो अधिक से अधिक रोजगार पैदा करने , गरीबों के लिये घर बनाने , जबरदस्त बिजली की कटौती को कम करने , शिक्षा एवं सेहत में सुधार और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान करता है। पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने ट्वीट किया, ‘‘यह आपका ही नेतृत्व था इमरान खान जो वर्ष 1992 में हम विश्च चैम्पियन बने। अब आपके ही नेतृत्व में हम फिर से एक महान लोकतांत्रिक देश बन सकते हैं। कप्तान के लिये वोट, नया पाकिस्तान।’’
अकरम की यह टिप्पणी उनके साथी वकार यूनिस के उस ट्वीट के बाद आयी, जिसमें वकार ने खान और उनके नेतृत्व कौशल की तारीफ की थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई डीन जोन्स ने भी खान के मुहिम का समर्थन किया। जोन्स ने ट्वीट किया , ‘‘ मैं कोई नेता नहीं हूं ... लेकिन इमरान खान मुझे आपके नेतृत्व में खेलना अच्छा लगता... आप एक महान नेता हैं और अगर आपको मौका मिला तो आप पाकिस्तान के लिये जरूर अच्छा करेंगे। ’’
पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल भेजे जाने के बाद खान के प्रधानमंत्री बनने की संभावना बढ़ गयी है। ऐसे भी आरोप लग रहे हैं कि देश की ताकतवर सेना गुप्त तरीके से खान के अभियान का समर्थन कर रही है और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही है। हालांकि खान ने ऐसे आरोपों से बार - बार इनकार किया है।
अन्य न्यूज़