इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पहली पारी में बढ़त

Pakistan''s first innings lead in Test match against England
[email protected] । May 26 2018 8:45AM

बाबर आजम (नाबाद 59) की शानदार बल्लेबाजी के बूते पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज चाय तक पांच विकेट पर 227 रन बना कर पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त कायम कर ली।

लंदन। बाबर आजम (नाबाद 59) की शानदार बल्लेबाजी के बूते पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज चाय तक पांच विकेट पर 227 रन बना कर पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त कायम कर ली। कल इंग्लैंड की पहली पारी 184 रन पर सिमट गयी थी। चाय से ठीक पहले बेन स्टोक्स (65 रन पर दो विकेट) ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (नौ) को मार्क वुड के हाथों कैच कराया। बाबर अर्धशतक लगाने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज रहे उन से पहले अजहर अली ने 50 और असद शफीक ने 59 रन बनाये। पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया। 

उसके बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और पहले घंटे में इंग्लैंड को कोई सफलता नहीं लगने दी। अजहर और उनके साथी हारिस सोहेल ने क्रीज पर टिके रहने को तरजीह दी और अच्छी तरह से गेंदों को छोड़ा। इस बीच उन्होंने ढीली और ओवर पिच गेंदों पर अच्छे शाट भी लगाये। मार्क वुड ने सोहेल (39) को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराकर अजहर के साथ उनकी 75 रन की साझेदारी तोड़ी। अनुभवी अजहर ने 133 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद छोर बदलकर गेंदबाजी करने के लिये आये जेम्स एंडरसन ने उन्हें पगबाधा कर दिया।लंच तक पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 136 रन बना लिया था। उन्होंने दिन के दूसरे सत्र में दो विकेट खोकर 91 रन जोड़े।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़