विश्व जूनियर स्क्वाश टीम चैंपियनशिप में पाकिस्तान से हारा भारत

Pakistan spoil India''s party at World Junior Squash
[email protected] । Jul 27 2018 3:27PM

भारत को डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश टीम चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की 11 वीं वरीय टीम ने हारिस कासिम और अब्बास जेब की बदौलत मुकाबला जीता।

चेन्नई। भारत को डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश टीम चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की 11 वीं वरीय टीम ने हारिस कासिम और अब्बास जेब की बदौलत मुकाबला जीता। हारिस ने राहुल बेथा जबकि अब्बास ने यश फडते को हराया। राहुल ने हारिस के खिलाफ अच्छी शुरूआत करते हुए पहला गेम जीता लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए अगला गेम अपने नाम किया। हारिस ने इसके बाद अगले दो गेम भी जीतकर पाकिस्तान को 1-0 की बढ़त दिलाई।

दूसरे मैच में भारत के नंबर एक यश ने पहला गेम 11-6 से जीता लेकिन अब्बास ने अगले तीन गेम जीतकर पाकिस्तान को अगले दौर में जगह दिला दी। वीर चोटरानी ने इसके बाद मोहम्मर उजेर को 12-10, 11-5 से हराकर भारत के हार के अंतर को कम किया। पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल में तीसरे वरीय इंग्लैंड से भिड़ेगा। अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीय मिस्र ने अर्जेन्टीना को 3-0 से हराया जबकि दूसरे वरीय कनाडा ने आस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। नौवें वरीय हांगकांग ने सातवें वरीय कोलंबिया को 2-1 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़