Paralympics 2024: भारत को लगा बड़ा झटका, टोक्यो में बैडमिंटन में गोल्ड दिलाने वाले प्रमोद भगत हुए सस्पेंड, जानें कारण

pramod bhagat
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 13 2024 1:23PM

टोक्यो 2020 पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत को 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। वह पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में भी हिस्सा नहीं लेंगे। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने भगत को 12 महीनों के भीतर तीन बार पता न बता पाने का दोषी पाया।

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने घोषणा की है कि भारत को टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्रमोद भगत को डोपिंग संबंधी नियमों के उल्लंघन के कारण 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। वह पेरिस पैरालंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे। पेरिस में पैरालंपिक 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा। 

डब्ल्यूएफ ने बयान देते हुए कहा कि, टोक्यो 2020 पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत को 18 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। वह पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में भी हिस्सा नहीं लेंगे। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने भगत को 12 महीनों के भीतर तीन बार पता न बता पाने का दोषी पाया। बयान में आगे कहा है कि, 1 मार्च 2024 को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट एंटी डोपिंग डिवीजन ने भगत को 12 महीनों के भीतर तीन बार ठिकाने की जानकारी न देने के लिए बीडब्ल्यूएफ एंटी डोपिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया। 

वहीं अपील के बावजूद सीएएस अपील डिवीजन ने निलंबन की पुष्टि करते हुए निर्णय को बरकरार रखा। एसएल 3 एथलीट भगत पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे। 29 जुलाई 2024 को सीएएस अपील डिवीजन ने भगत की अपील को खारिज कर दिया। 1 मार्च 2024 के सीएएस एंटी-डोपिंग डिवीजन के फैसले की पुष्टी की। उनकी अयोग्यता की अवधि अब प्रभावी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़