भारत का विश्व कप के लिये पाक दौरा नहीं करने से पीबीसीसी निराश

PBCC Upset With India Not Touring Pakistan for Blind World Cup

पाकिस्तान नेत्रहीन क्रिकेट परिषद ने भारत सरकार के अपनी राष्ट्रीय नेत्रहीन टीम को विश्व कप के लिये पाकिस्तान दौरा करने की अनुमति नहीं देने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है।

कराची। पाकिस्तान नेत्रहीन क्रिकेट परिषद ने भारत सरकार के अपनी राष्ट्रीय नेत्रहीन टीम को विश्व कप के लिये पाकिस्तान दौरा करने की अनुमति नहीं देने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है। पीबीसीसी के मीडिया मैनेजर आसिफ अजीम ने कहा, ‘‘यह बेहद निराशाजनक है क्योंकि हमने लाहौर में विश्व कप का मैच आयोजित करवाने का फैसला किया था। अब हम यूएई में खेलने के लिये मजबूर हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट परिषद ने सूचित किया है कि भारत सरकार ने उन्हें मंजूरी नहीं दी है तथा भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी भारतीय टीम को विश्व कप के उद्घाटन समारोह के लिये लाहौर यात्रा करने के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़